आज की खबर

सोशल मीडिया वाले DONs को क्रश करने की मुहिम हर जिले में… ऐसे बदमाशों में नाबालिग ज्यादा… बलौदाबाजार में सभी पर आर्म्स एक्ट

सोशल मीडिया, खासकर इंस्टा वगैरह में गन और चाकू-तलवारों के साथ फोटो पोस्ट करनेवाले युवकों को बड़ा खतरा मानते हुए छत्तीसगढ़ के हर जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों का सख्त ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है। अफसर हैरान हैं, क्योंकि खुद को डान की तरह दिखाने वाली ऐसी तस्वीरें अपलोड कर रहे ज्यादातर लड़के नाबालिग हैं। नाबालिग अपराधी बड़ी समस्या इसलिए भी हैं क्योंकि पुलिस ने अब तक इनके साथ बहुत सख्ती नहीं बरती है। लेकिन अब ऐसे नाबालिगों पर भी वही कार्रवाई हो रही है, जो बालिग बदमाशों पर। शुक्रवार को बलौदाबाजार पुलिस ने ऐसे दर्जनभर से ज्यादा बदमाशों को उठा लिया, जिनके अलग-अलग ग्रुप्स में हथियारों के साथ खतरनाक टाइप के फोटो इंस्टाग्राम में मिले हैं। सभी को पुलिस ने उन हथियारों समेत पकड़ा है, जिनके साथ फोटो अपलोड किए गए थे। इन पर आर्म्स एक्ट लगाया जा रहा है ताकि जेल में रहने से सभी को सबक मिले।

बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को भाटापारा शहर में बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई गई है। साइबर पुलिस ने ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया से निकाली हैं, जिनके आधार पर भाटापारा से ईश्वर यादव, भूपेंद्र उर्फ़ शाहिल यादव, मौसम महिलागें बलौदाबाजार, राकेश यादव भाटापारा योगेश्वर उर्फ योगेश बंजारे, कमल बंजारे, शुभम यादव, भानु वर्मा, विनोद कोसले को उठाया गया है। इनकी उम्र भी 18 से 20 साल के बीच है। इनके अलावा तीन नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button