आज की खबर

बीईओ दफ्तर में एसीबी छापा… बीईओ, टीचर और क्लर्क गिरफ्तार… मुंगेली में भी प्राचार्य और बाबू फंसे

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के मामले में जशपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर पर छापा मारकर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, उसके क्लर्क राजकुमार प्रसाद तथा साथी सहायक शिक्षक अनुराग बरई को  गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के छापे से बीईओ दफ्तर में हड़कम्प मच गया। अफसरों ने बताया कि बीईओ तथा क्लर्क ने एक सहायक शिक्षक से सेवा पुस्तिका के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे। सहायक शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी। दरअसल सहायत शिक्षक ने शिकायत में कहा था कि उसका ट्रांसफर बोदाबतौली से बागबहार हो गया था। यहां से वेतन आहरण के लिए वह अंतिम वेतन प्रमाणपत्र (एलपीसी) और सेवा पुस्तिका लेने बीईओ दफ्तर पहुंचा था। इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत इसलिए होती है, ताकि दूसरी जगह से तनख्वाह निकाली जा सके। शिक्षक ने शिकायत की कि इन दस्तावेजों के बदले में बीईओ और क्लर्क ने 15 हजार रुपए मांगे थे। शिक्षक मीडिएटर था। पीड़ित आज एसीबी के इंस्ट्रक्शन के मुताबिक 15 हजार रुपए लेकर बीईओ दफ्तर पहुंचा। जैसे ही उसने पैसे दिए, एसीबी टीम ने छापा मारा और तीनों को कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस रजिस्टर किया गया है।

इसके अलावा मुंगेली में भी एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टीचर की शिकायत पर पदमपुर मुंगेली स्कूल के प्राचार्य मालिकराम मेहर और बाबू हनी शर्मा को 8 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायत करनेवाला टीचर जीपीएफ से पैसे निकालना चाहता था। उसके एवज में 20 हजार रुपए मांगे गए थे, लेकिन मोलभाव कर 8 हजार रुपए में बात बन गई थी। टीचर इन्हीं पैसों के साथ शुक्रवार को पहुंचा। पैसे देते ही एसीबी ने छामा मारकर प्राचार्य और बाबू, दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button