छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 24 फरवरी से 21 मार्च तक… 17 बैठकों के लिए विधायकों ने लगाए 18 सौ से ज्यादा सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह ने बताया कि सत्र 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी। पूरे सत्र के लिए विधायकों ने 18 सौ से ज्यादा सवाल लगाए हैं, जिनके जवाब आएंगे और चर्चा होगी। सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष के रूप में कांग्रेस ने आक्रामक रहने का फैसला किया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक सत्र के पहले ही दिन यानी सोमवार को शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के निवास पर होगी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं है।
छत्तीसगढ़ सरकार इसी सत्र में बजट पेश करेगी। बजट मार्च के पहले हफ्ते में पेश होने की संभावना है, हालांकि अभी तारीख नहीं आई। संभावना है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस बजट में कई अहम घोषणाएं करेगी, जिसमें महतारी वंदन योजना में नए फार्म भरवाना भी शामिल है। अभी महतारी वंदन योजना में सरकार हर महीने तकरीबन 70 लाख महिलाओं को उनके खाते में 1 हजार रुपए महीना भेज रही है और 12 किश्तें दी जा चुकी हैं। बजट पेश होने के बाद इस पर चर्चा शुरू होगी और इन्हीं चर्चाओं के साथ 21 तारीख को सत्र के समापन का शिड्यूल है। स्पीकर डा. रमन सिंह ने सभी सदस्यों को बजट चर्चा में शामिल होकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा करने की अपील की है।