आज की खबर

वहशीपन… साथ काम करनेवाली युवती का गला रेता… खुद को घायल कर तालाब में कूदा… मरीन ड्राइव में सनसनी

तेलीबांधा मरीन ड्राइव में सोमवार को शाम करीब 4 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहीं सामने एक मोमोज रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोकेश्वर तारक नाम के युवक ने वहीं नौकरी कर रही युवती का गला रेत दिया। कोई समझ पाता, इससे पहले उसी चाकू से उसने खुद को भी घायल कर लिया। इसके बाद वह सामने तेलीबांधा तालाब में कूद गया, लेकिन तैरता हुआ वहां पहुंचकर बैठा, जहां हंस बैठे रहते हैं। पुलिस ने बोट लगाकर इस सनकी युवक को कब्जे में लिया। इस बीच, युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने डाक्टरों के हवाले से उसकी हालत गंभीर बताई है।

इस वारदात के समय मरीन ड्राइव तथा आसपास काफी लोग थे। चीखपुकार मची तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लहूलुहान युवती को अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान युवक ने तालाब में छलांग लगाई। वहां भी काफी लोग इकट्ठा हो गए। वारदात से लोग इतने खफा थे कि कोई उसे बचाने के लिए तालाब में नहीं कूदा। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। तब तक युवक तालाब के बीच बने छोटे से आईलैंड पर पहुंचा और बैठ गया। इधर, एसडीआरएफ की बोट से पुलिस आईलैंड पर पहुंची और युवक तो दबोच लिया गया। लोगों का गुस्सा न भड़के, इसलिए उसे लाकर सीधे गाड़ी में बिठाया गया और अस्पताल पहुंचा दिया गया। उसके खिलाफ जान से मारने का क्राइम रजिस्टर हुआ है। युवक दावा कर रहा है कि वह युवती का पूर्व परिचित है। जिस चाकू से युवक ने वारदात की, वह बरामद कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button