आज की खबर

पेट्रोल पम्प में लोचा : नोजल सेट करने के लिए रिश्वत, नापतौल इंस्पेक्टर अरेस्ट… केस में हल्की धाराएं लगाने के लिए पैसे मांगने वाला छोटा दरोगा भी ACB की गिरफ्त में

बहुत सारे लोगों को लगता है कि किसी किसी पेट्रोल पम्प से फ्यूल लेने में आधा-एक पॉइंट तक का झोलझाल हो गया। सभी ज़िम्मेदार कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक नापतौल इंस्पेक्टर को पेट्रोल पम्प में नोजल स्टैंपिंग के लिए 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो अरेस्ट किया है। रायगढ़ के घरघोड़ा में पदस्थ नापतौल इंस्पेक्टर ओलीभा किस्पोट्टा को पम्प वालों ने ही रिश्वत की 8 हज़ार रुपये की दूसरी किस्त के साथ पकड़ा गया। एसीबी नापतौल इंस्पेक्टर को अरेस्ट करके मामले की जांच कर रही है। साथ में यह गंभीर सवाल भी खड़ा हो गया है कि इंस्पेक्टर को पम्प वालों ने 7 हज़ार रुपए की पहली किस्त किस गड़बड़ी को छिपाने के लिए दी थी और पहली किस्त के समय एसीबी को सूचना क्यों नहीं दी गई।

होशियार एएसआई के कारण उसका दोस्त भी फसा

मुंगेली के लालपुर थाने में तैनात एएसआई राजाराम साहू को रिश्वत में गिरफ्तार करने का मामला भी कम संगीन नहीं है। दरअसल लालपुर थाने में सूरजपुरा गांव के एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ केस दर्ज था। एएसआई ने इस केस में बड़ी धारा जोड़ने की धमकी देकर आरोपी से 15 हज़ार रुपए मांगे। वह पैसे लेकर पहुँचा तो एएसआई ने उसे नज़दीक के मेडिकल स्टोर संचालक को पैसे देने के लिए। आरोपी जैसे ही रकम दी, एसीबी टीम ने स्टोर से प्रेमसागर जांगड़े को दबोचा। इसके बाद एसीबी अफसरों ने एएसआई को भी उठा लिए। एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक, दोनों पर ही समान केस लगाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button