आज की खबर

Breaking News : राज्य पुलिस सेवा के 36 सीनियर एएसपी को प्रवर श्रेणी वेतनमान… अब सभी एसपी या इसी लेवल पर पदस्थ हो सकेंगे… साय सरकार का ऐतिहासिक फैसला

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य के सीनियर एएसपी के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा के अनुमोदन पर ऐतिहासिक फैसला लिया है। साय सरकार ने 36 एडिशनल एसपी के लिए वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान (8700 रुपए) की घोषणा कर दी है। शासन की छानबीन समिति ने इसी माह की 18 तारीख को बैठक में इन अफसरों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने की अनुशंसा की थी। गृह (पुलिस) विभाग ने अनुशंसा पर त्वरित अमल करते हुए 10 दिन के भीतर इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए। जानकार अफसरों ने द स्तम्भ को बताया कि जिन अफसरों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है, अब उन्हें तकनीकी तौर पर एसपी, कमांडेंट या समकक्ष पदों पर पदस्थ करने का रास्ता साफ़ हो गया है। राज्य पुलिस कैडर ने सरकार के इस फ़ैसले को ऐतिहासिक बताया है।

Screenshot
Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button