आज की खबर

एमपी में बार्डर के चेकपोस्ट बंदः लेकिन प्रदेश के भीतर 49 नए चेक पाइंट, 94 उड़नदस्ते

छत्तीसगढ़ में अभी चेकपोस्ट सिस्टम...एमपी के अनुरूप बदलाव हुए भी तो बढ़ेगा दायरा

मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग ने सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट 1 जुलाई, सोमवार से बंद कर दिए हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि परिवहन विभाग की जांच ही बंद हो जाएगी। चेकपोस्ट की जगह पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग 45 रोड सेफ्टी-इंफोर्समेंट चेकपाइंट शुरू करने जा रहा है। यही नहीं, 94 नए उड़नदस्ते सड़क पर उतारे जाएंगे, जो अपनी सीमा के भीतर कहीं भी गाड़ियों की जांच कर सकेंगे। मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार है, इसलिए वहां चेकपोस्ट बंद करने से फैसले से यहां भी सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। लेकिन महत्वपूर्ण खबर हैं कि परिवहन विभाग बार्डर से तो हट रहा है, लेकिन उससे भी बड़ा सिस्टम प्रदेश की भीतरी सड़कों पर डेवलप करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

चेक पाइंट के लिए डेपुटेशन पर मांगे होमगार्ड

एमपी में परिवहन विभाग के एसीएस एसएन मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सीएम के निर्देश के अनुसार चेकपोस्ट बंद कर पहले चरण में 49 रोड सेफ्टी चेकपाइंट शुरू करने हैं। इसके लिए हर जिले में अलग-अलग स्थान तय किए जा रहे हैं। इन पाइंट पर तैनात होने वाले परिवहन विभाग के अफसर-कर्मियों की सहायता के लिए होमगार्ड की जरूरत होगी। विभाग ने आग्रह किया है कि 211 होमगार्ड को परिवहन विभाग में डेपुटेशन पर भेजा जाए, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी जो भी स्टाफ उपलब्ध है, उसके साथ कुछ रोड सेफ्टी-इंफोर्समेंट चेक पाइंट सोमवार से ही शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा एमपी में 94 नई मोबाइल यूनिट यानी उड़नदस्ते स्थापित किए जाने हैं, अफसरों के मुताबिक इनमें परिवहन विभाग का ही अमला तैनात रहेगा। उनके लिए डेपुटेशन पर आए होमगार्ड जवानों की जरूरत नहीं रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button