बम की सूचना… नागपुर-कोलकाता फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग… जांच में कुछ नहीं मिला, 3 घंटे रुककर रवाना
राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस इंडिगो विमान में कुल 187 लोग थे, जिनमें 6 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के टेकआफ होने के कुछ देर बाद ही नागपुर को बम की सूचना मिली। उसी वक्त विमान को रायपुर की ओर डायवर्ट किया गया तथा यहीं लैंड करवाया गया। विमान को एयरपोर्ट पर अलग रखकर सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस ने बारीकी से जांच की। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि Flight no 6E812 के कोने-कोने को जांचा गया। इसमें दो घंटे लगे, लेकिन कुछ नहीं मिला। विमान की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद इसे रायपुर से यात्रियों को लेकर रवाना किया गया। तकरीबन तीन घंटे रायपुर एयरपोर्ट पर रुककर विमान कोलकाता के लिए उड़ गया। रायपुर में बम की अफवाह के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की यह पहली घटना थी। हालांकि इससे पहले देशभर में बम की फर्जी सूचनाओं पर पिछले दो माह में दो सौ से ज्यादा विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, या रन-वे पर ही रोककर जांच करनी पड़ी है।