आज की खबर

मंत्री देवांगन पर भाजपा ने टाला एक्शन… कल नोटिस के जवाब पर हो जाता फैसला… अब जांच कमेटी बना दी, रिपोर्ट के बाद देखेंगे

कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की करारी हार और बागी की एकतरफा जीत से बौखलाई पार्टी ने सोमवार को तो ऐसे तेवर दिखाए कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पर अब तब में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर ही दी जाएगी। मंत्री को अनुशासन भंग करने पर कारण बताओ नोटिस दे दिया गया। उनसे 48 घंटे में जवाब मांग लिया गया, जिसकी समय सीमा बुधवार, 12 मार्च को शाम छह बजे समाप्त हो जाएगी। संकेत मिल रहे थे कि जवाब मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन मंगलवार तक सब कुछ ठंडा पड़ गया है।

मंत्री देवांगन पर एक्शन कम से कम अगले सात दिन तक टालने के लिए प्रदेश भाजपा ने मामले की जांच हेतु वरिष्ठ नेताओं गौरीशंकर अग्रवाल, रजनीश सिंह और श्रीनिवास राव मद्दी की कमेटी बना दी है। इसे जांच कर रिपोर्ट देने के लिए एक हफ़्ते का समय दिया गया है। समिति की जांच की समय सीमा में होली भी है, इसलिए मामला हफ्तेभर और खिंच जाएगा। दस दिन में मंत्री पर अनुशासनहीनता की फाइल ही रसातल में जाने की आशंका है। इसीलिए कहा जा रहा है कि शुरुआती जोश के बाद अब इस मामले बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। कारण ये है कि मंत्री पर अगर दिखावटी एक्शन भी हुआ तो मामला बदल जाएगा क्योंकि इसके बाद उनका मंत्री रहना ही संभव नहीं होगा। पार्टी के नेता फिलहाल ऐसे अभूतपूर्व संकट से टकराने के मूड में नहीं है, ऐसा सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button