आज की खबर

बड़ी इन्वेस्टिगेशन : ईडी का शराब स्कैम में ईडी का फाइनल चालान पेश… यह 30 हजार पेज का और 82 आरोपी

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच पूरी करते हुए शुक्रवार को इस मामले का फाइनल चालान पेश कर दिया है। स्पेशल कोर्ट में पेश यह चालान करीब तीस हजार (29800) पेज का है। छत्तीसगढ़ में यह संभवतः सबसे बड़ी इन्वेस्टिगेशन है, क्योंकि शराब स्कैम में पहले भी चालान पेश किए जा चुके हैं। फाइनल चार्जशीट में 82 आरोपियों का उल्लेख किया गया है। इसी के साथ अब इस केस में अदालत में विधिवत सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप यह चार्जशीट दाखिल की है। ईडी लंबे समय से इस स्कैम की जांच में लगी है। जांच के दौरान एजेंसी ने ईओडब्लू में भी एफआईआर दर्ज कराई थी। ईओडब्लू की एफआईआर में 3200 करोड़ रुपए से अधिक के कथित घोटाले का जिक्र है। एजेंसी का दावा है कि राज्य में शराब की खरीदी से लेकर वितरण और बिक्री तक का पूरा सिस्टम संगठित नेटवर्क के जरिए चलाया गया। इसमें वसूली और कमीशनखोरी जमकर हुई। सरकारी अमले का इसमें भरपूर योगदान रहा, इसलिए इस स्कैम में दो आईएएस तथा ढाई दर्जन आबकारी अफसरों को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि शराब कारोबार से जुड़े विभिन्न स्तरों पर नियमों को दरकिनार कर भारी पैमाने पर आर्थिक लाभ कमाया गया। ईडी का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में कई कारोबारी, अधिकारी और अन्य लोग शामिल थे, जिनकी भूमिका की जांच के बाद उन्हें आरोपी बनाया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button