आम चुनाव

भूपेश का सांसद पांडेय पर वारः मेरे दिवंगत पिता के बारे में कुछ जानना चाहते हैं…तो जाकर उन्हीं से पूछ लें

बड़ा हमला- भाजपा नेता स्वर्गवासी लोगों से सवाल करते हैं...यह तो मूर्खता की हद

फायरब्रांड कांग्रेस नेता तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने काफी दिन की चुप्पी के बाद राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय पर बड़ा हमला बोला है। सांसद पांडेय ने मोहला-मानपुर में नक्सलियों की मदद के आरोप में पकड़े गए पांच लोगों के बारे में कहा था कि इनमें से एक का पूर्व सीएम के पिता से भी संपर्क था। इस आधार पर पांडेय ने कहा था- ये रिश्ता क्या कहलाता है…। इस पर भूपेश ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संतोष पांडेय से कहा है कि अगर जानना चाहते हैं तो मेरे दिवंगत पिता के पास जाकर खुद पूछ लें। उन्होंने हैरानी जताई कि भाजपा के नेता ऐसे सवाल का जवाब उन लोगों से क्यों मांगते हैं, जो उपस्थित ही नहीं हैं। हमेशा दिवंगतों से सवाल करते हैं।  गांधीजी, नेहरजी, इंदिराजी और राजीवजी से सवाल करते हैं, आज मेरे पिताजी से सवाल कर रहे हैं।

राजधानी में अपने सरकारी निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यह तो मूर्खता की हद हो गई है। सब जानते हैं कि पिताजी और मेरी राजनीति मेल नहीं खाती थी। उनकी लाइन अलग थी, मेरे अलग। उन्होंने सर्वोदय से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और अंतिम क्षणों में गौतम बुद्ध की बात करते थे। कहते थे कि बुद्ध के बिना पूरी दुनिया में शांति नहीं हो सकती। ऐसे व्यक्ति के बारे में सांसद पांडेय बयान दे रहे हैं, तो यह ओछी मानसिकता है, पांडेय घटिया मानसिकता के व्यक्ति हैं। दिवंगतों के बारे में सवाल खड़ा करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

मवेशियों की जान, खेतों में फसल का नुकसान

पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि मवेशियों के मामले में भी साय सरकार फेल हो गई। हमारे समय मवेशी गोठान में थे, अब सड़कों और खेतों में हैं। सड़क में उनकी जान जा रही है, तो खेतो में फसल का नुकसान हो रहा है। साय सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। किसी भी गांव में जाओ, सौ-डेढ़ सौ मवेशी दिख जाएंगे। चारों तरफ गोबर फैला दिखेगा। इससे गंदगी हो रही है, मच्छर हो रहे हैं। हमने कहा था कि कुछ नया जरूर करिए पर गौठान बंद मत करिए। इसे सरकार ने बंद कर दिया, इसलिए यह समस्या है। मैं 16 अगस्त को पाटन एसडीएम दफ्तर में मवेशी ले जाकर प्रदर्शन करूंगा। पूरे प्रदेश में यह प्रदर्शन होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button