आज की खबर

मुंबई के चर्चित नेता तथा फिल्म स्टार सलमान-संजय के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या, तीन लोग हिरासत में

तकरीबन 48 साल कांग्रेस में रहने के बाद हाल में एनसीपी में आए मुंबई के चर्चित नेता, पूर्व मंत्री तथा तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार को देर रात बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी पर जिस समय अंधाधुंध गोलियां चला गईं, वे अपने बेटे के साथ दफ्तर गए हुए थे। बाबा को तीन-चार गोलियां सीने और पेट में लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल से सूचना आई है कि बाबा सिद्दीकी की मृत्यु हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेरकर तीन लोगों को पकड़ लिया है। तीनों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।

बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में छात्र नेता से अपना करियर शुरू किया था और तकरीबन 48 साल कांग्रेस में रहे और इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में आ गए थे। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे तथा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे। बाबा सिद्दीकी ने पार्षद चुनाव से करियर शुरू किया था। राजनीति के शुरुआती दौर में उनकी फिल्म स्टार सुनील दत्त से संबंध बने, फिर वे संजय दत्त के काफी करीबी हो गए। संजय के जरिए बाबा सिद्दीकी सलमान के निकट आए। चूंकि उनके विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पश्चिम में अधिकांश फिल्म स्टार रहते हैं, इसलिए उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार आते थे। बाबा का नाम शाहरुख और सलमान के बीच पैचअप में भी सामने आया था। फिलहाल पुलिस मुंबई के चर्चित नेता बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button