आज की खबर

वीआईपी रोड पर रात 2 बजे हाईस्पीड कार ने ट्रैफिक जवान को उड़ाया फिर पलटी… एसएसपी समेत फोर्स 5 मिनट में मौके पर, सिपाही गंभीर

वीआईपी रोड पर बुधवार को रात 2 बजे गाड़ियों की चेकिंग कर रही पुलिस के साथ बड़ा हादसा हो गया। फुंडहर की ओर से आ रही एक कार को राममंदिर के सामने लगे चेक प्वाइंट पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइव कर रहे युवकों ने स्पीड बढ़ा दी। तेज रफ्तार कार ने पहले बैरियर को उड़ाया, फिर गाड़ियां रोक रहे जवान हेमकुमार पटेल को उड़ाते हुए निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक और गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह पलट गई। कार से निकले दो लड़कों सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी को इकट्ठा लोगों ने घेरा तो विवाद की स्थिति भी बन गई। लेकिन इस वारदात के चार-पांच मिनट के भीतर ही एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह तथा चारों तरफ से फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने घायल जवान पटेल को तुरंत पुलिस की गाड़ी में ही अस्पताल भिजवाया।

वारदात से मौके पर जमा हुई फोर्स बुरी तरह बौखला गई थी क्योंकि जवान बुरी तरह घायल था। डाक्टरों ने बताया कि उसके दोनों पैरों की हड्डियां चकनाचूर हो गई हैं। वह खतरे से बाहर है, लेकिन तीन माह तक बेड पर रहना होगा। सिविल लाइंस सीएसपी आरके साहू ने बताया कि रायपुर जिले में रजिस्टर्ड बोलेनो कार को सिद्धांत चला रहा था, जबकि आदित्य बैठा था। दोनों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। वीआईपी रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस को ही टक्कर मारकर भागने की कोशिश का यह पहला मामला है। इसलिए पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। यही नहीं, अफसरों का कहना है कि अब रात की चेकिंग सख्त कर दी जाएगी। बैरियर इस तरह से लगाए जाएंगे कि कोई भी वाहन से बैरियर तोड़कर चेकिंग कर रहे जवानों को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button