आज की खबर
अशोक जुनेजा रिटायर, 1992 बैच के IPS अरुणदेव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी
आईपीएस अरुणदेव गौतम छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। वे आईपीएस अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जिनका रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन भी खत्म हो गया। जुनेजा लगभग साढ़े तीन साल तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे। नए डीजीपी बनाए गए अरुणदेव गौतम भी छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस हैं। अभी वे होमगार्ड और प्रॉसिक्यूशन के महानिदेशक हैं। डीजीपी के साथ साथ वे इन पदों पर भी बने रहेंगे।
देखिए नए डीजीपी का नियुक्ति आदेश