आज की खबर

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुणदेव गौतम ने चार्ज लिया… 2027 तक रहेगा उनका कार्यकाल… प्रदेश में छह ज़िलो के एसपी रह चुके

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुणदेव गौतम मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण का लिया। निवृत्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा उन्हें मंत्रालय से लेकर आए और चार्ज दिया। अरुणदेव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे 2027 में रिटायर होंगे, अर्थात माना जा सकता है कि अरुणदेव तब तक प्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे।

नए डीजीपी अरुणदेव छत्तीसगढ़ के ज़िलो बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर और कोरिया में एसपी रह चुके हैं। वे बिलासपुर और बस्तर के अलावा आर्म्ड फोर्स के आईजी भी रहे। एडीजी बनने के बाद आईपीएस अरुणदेव ने जेल एवम् परिवहन तथा होमगार्ड जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। वे गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी तथा ओएसडी भी रह चुके हैं।

पुलिस मुख्यालय में चार्ज लेने के बाद उन्होंने निवृतमान डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ मंथन किया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ तमाम आला अफसरों से मुलाकात भी की। सूत्रों के मुताबिक नए डीजीपी अरुणदेव गौतम बुधवार से डीजीपी के तौर पर विधिवत कार्य शुरू कर देंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button