377 जूनियर बिजली इंजीनियर, 321 कृषि विस्तार अफसरों को जल्दी ही अपाइंटमेंट लैटर , दस्तावेज सत्यापन 10 अक्टूबर तक
सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर सारी प्रक्रिया स्पीड है, इसीलिए जल्द मिलेगी नौकरी
छत्तीसगढ़ में अच्छी सरकारी नौकरियां मिलने का सिलसिला अगले महीने से शुरू हो जाएगा। 321 कृषि विस्तार अधिकारियों की भर्ती के लिए 4 फरवरी को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके रिजल्ट और मेरिट लिस्ट आ गई है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने सभी पदों को मंजूरी दे दी है। इस नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षण कृषि विवि परिसर में 30 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा। इसी तरह, बिजली कंपनी ने इसी साल मार्च में 377 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए व्यापमं से लिखित परीक्षा करवाई थी, जिसके नतीजे आ गए हैं। चुने हुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षा बिजली कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। दोनों ही सरकारी नौकरियों के लिए दस्तावेज परीक्षण 10 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास या हर हाल में इस साल सभी चयनित कृषि विस्तार अफसरों और जूनियर इंजीनियरों को अपाइंटमेंट लैटर दे दिया जाएगा, ताकि वे तुरंत नौकरी ज्वाइन कर काम शुरू कर सकें।
इन सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया की खास बात ये है कि कृषि विस्तार अफसरों के चयन के लिए लिखित परीक्षा फरवरी और जूनियर इंजीनियरों के लिए मार्च में हुई थी। अर्थात, प्रक्रिया इसी साल शुरू हुई और नौकरी भी इसी साल मिल जाएगी। इसी के साथ सीएम विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरियों का सिलसिला तेज हो जाएगा। शासकीय विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पदों की स्वीकृति एवं विज्ञापन जारी करने के साथ ही नई नियुक्ति के लंबित मामलों को भी तेजी से निपटाया जा रहा है। जहां तक बिजली कंपनी में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती का सवाल है, 5 अक्टूबर, शनिवार को प्रातः 09 बजे से चीफ इंजीनियर (एचआर) के दफ्तर में रायपुर में दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होगा। इसके लिए रोल नम्बर की जानकारी, समय सारिणी एवं बुलावा पत्र (काॅल लेटर) पॉवर कंपनी की वेबसाइट cspc.co.in पर अपलोड किया जाने वाला है। इसी साइट से काल लेटर डाउनलोड कर सकते है। किसी उम्मीदवार को काॅल लेटर डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है, तो मदद के लिए फोन नंबर 0771-2574157 जारी किया गया है।
मार्च से पेंडिंग था नियुक्ति की मंजूरी का मैटर
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए व्यापमं ने 04 फरवरी को प्रतियोगी परीक्षा ली थी। परिणाम मार्च में घोषित किया गया। तब से सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे। सीएम साय की पहल से अभ्यर्थियों की नियुक्ति का यह लंबित मामला न सिर्फ सुलझा, बल्कि वित्त विभाग ने इसके लिए विधिवत स्वीकृति दे दी है। अब सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कम्बाईंड रैंकिंग के आधार पर 30 सितंबर से प्रातः 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। सत्यापन के लिए मूल प्रमाणपत्रों तथा उक्त प्रमाण पत्रों की दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकापी लानी होगी। किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण ऐसे आवेदक जो अपनी कम्बाईंड रैंकिंग के अनुसार निर्धारित तिथि उपस्थित नहीं हो पाए हो, तो वे 9 एवं 10 अक्टूबर को रिजर्व दिवस में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे।