शासन

साय कैबिनेट की बैठक 20 को मंत्रालय में… जरूरी मुद्दों के अलावा इस बार 3 से 5 दिन के भव्य राज्योत्सव पर भी चर्चा संभव

सीएम विष्णुदेव साय ने 20 सितंबर, शुक्रवार को महानदी भवन नया रायपुर में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की बैठक का एजेंडा स्पष्ट नहीं है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कैबिनेट की बैठक में विचार करने योग्य प्रस्ताव सभी सचिवों से गुरुवार को शाम तक मांगे हैं। माना जा रहा है कि साय की कैबिनेट में नीतिगत जरूरी मुद्दों के साथ इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर होने वाला राज्योत्सव भव्य तरीके से मनाया जाए। यह चर्चा इसलिए है क्योंकि सीएस जैन की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ सचिवों की समिति में बुधवार को खरीफ सीजन, धान खरीदी और विजन डाक्यूमेंट के साथ-साथ राज्योत्सव पर भी चर्चा की खबर आ रही है।

भारतीय जनता पार्टी की डा. रमन सरकार में 15 साल तक राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया था। कांग्रेस की सरकार आने के बाद राज्योत्सव की अवधि घटा दी गई। पांच साल फिर भाजपा सरकार की वापसी हुई है, इसलिए राज्योत्सव को वही पुरानी भव्यता फिर प्रदान की जा सकती है। भाजपा राज्योत्सव को इसलिए भी भव्य तरीके से मनाती है, क्योंकि इस दौरान यह संदेश भी दिया जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पीएम अटलबिहारी वाजपेयी की भाजपानीत सरकार ने ही किया था। माना जा रहा है कि राजधानी में राज्योत्सव के कार्यक्रम कम से कम तीन और अधिक से अधिक पांच दिन तक चल सकते हैं। नया रायपुर के मेला ग्राउंड पर राज्योत्सव के भव्य कार्यक्रमों की वापसी हो सकती है। यही नहीं, हर जिले में भी राजधानी की तरह एक या दो दिन राज्योत्सव मनाया जा सकता है। गौरतलब है, इस बार राज्योत्सव में ही छत्तीसगढ़ का विजन डाक्यूमेंट पेश किया जाना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button