आज की खबर

रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रखे भरपूर इंतज़ाम… पानी बोतलें बांटी तो बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट… हालात अब पूरी तरह सामान्य

इंडिगो संकट ने देशभर की तरह रायपुर एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स के लिए आफत खड़ी की, लेकिन शुरुआती एक-दो दिन की दिक्कत के बाद रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी अमले ने ऐसी सुविधाएं दीं, जिनसे उनकी तकलीफ़ काफ़ी कम हुई। पैसेंजर को पानी बॉटल और बच्चों में चॉकलेट बांटी जा रही है । यह सिलसिला पिछले एक हफ़्ते से चल रहा है और रायपुर एयरपोर्ट का हर पैसेंजर हालात सामान्य होने के कारण संतुष्ट नज़र आने लगा है।

रायपुर एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर किशोर कुमार सहारे ने बताया कि संकट के दौर में रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यालय के निर्देश के आधार पर कई एहतियात उपाय किए गए। रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई सहायता काउंटर खुलवाए। इंडिगो से लगातार संपर्क रखा गया, ताकि पैसेंजर्स को समय समय पर फ्लाइट से संबंधित अपडेट दिए जा सकें। इस दौरान सीनियर सिटीजंस, दिव्यांग तथा बच्चों वाले परिवारों की खास तौर पर सहायता की गई। प्रभारी डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के सारे अफसर-कर्मचारी लगातार समर्पित हैं। संकट के दौरान उपजी परिस्थितियों पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था और अब हालात सामान्य ही नहीं बल्कि बेहतर हो गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button