AI-आफत इंजेलिजेंस… नया रायपुर के ट्रिपल आईटी में छात्र ने एआई से बनाईं 36 छात्राओं की खराब तस्वीरें… बात फैली तो छात्राओं ने शिकायत की, छात्र सस्पेंड और बाहर

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई कई मामलों में आफत इंटेलिजेंस बनता जा रहा है। देशभर में एआई के जरिए युवतियों की खराब तस्वीरें बनाने की शिकायतें तो आ ही रही थीं, राजधानी रायपुर में भी एक घटना हो गई। वह भी नया रायपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी ट्रिपल आईटी में। वहीं के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) के एक छात्र ने AI से अपने ही कालेज की 36 छात्राओं की खराब तस्वीरें बनाईं। उसने किसी को दिखाया और ऐसा करते-करते बात फैली तो संस्थान में खलबली मच गई। प्रारंभिक जांच में बात सही पाए जाने पर छात्र को न सिर्फ सस्पेंड किया गया है, बल्कि पैरेंट्स को बुलाकर छात्र को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
ट्रिपल आईटी प्रबंधन ने शिकायत के तुरंत बाद एक्शन लेते हुए जांच टीम बनाई। इस टीम ने छात्र के रूम में छापा मारकर उसका मोबाइल, लैपटाप और कुछ पेन ड्राइव भी जब्त किए। जब उन्हें ओपन किया गया तो जांच टीम भी दंग रह गई। इसमें कालेज की छात्राओं ही नहीं, बल्कि सब मिलाकर 1 हजार से ज्यादा ऐसी खराब तस्वीरें मिलीं। सूत्रों के मुताबिक छात्र ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उसने ऐसी तस्वीरें हासिल कीं, फिर उन्हें एआई की मदद से बदला। इस मामले की गहन जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें विशेषज्ञ भी हैं। यह कमेटी तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य पहलुओं की भी छानबीन कर रही है।