NEET के बाद अब UPSC Pre का पर्चा भी टफ… एक तो आधे उम्मीदवार परीक्षा में नहीं आए… सुबह का पेपर कठिन इसलिए दूसरा कई ने छोड़ा

राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चों के कठिन आने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले हुआ नीट का पर्चा इतना कठिन था कि सालभर तैयारी करनेवाले देशभर के उम्मीदवारों में मायूसी थी और कटआफ भी कम हो जाने की संभावना है। रविवार को देश की एक और बड़ी प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी प्रीलिम्स का सुबह का पर्चा भी काफी कठिन आ गया। इसका नतीजा ये हुआ कि सुबह का पर्चा जिन उम्मीदवारों ने दिया था, दोपहर वाले दूसरे पर्चे से तकरीबन दो सौ से ज्यादा उम्मीदवार क्विट कर गए। जहां तक व्यवस्था का सवाल है, पांच-सात मिनट की देरी को लेकर कुछ केंद्रों में हल्के विवाद की स्थिति रही थी, जिसे सुलझा लिया गया था।
केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी-प्रीलिम्स) परीक्षा छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के 29 केंद्रों में हुई। यूपीएससी के नियम भी कड़े थे, खासकर सेंटर में आधा घंटे पहले एंट्री के नियम का सख्ती से पालन किया गया। रायपुर के केंद्रों में 10053 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी, लेकिन लगभग आधे परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं। सुबह के पर्चे में उपस्थिति रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की तुलना में 60 फीसदी ही रही। पहला पर्चा देकर निकले उम्मीदवारों ने बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार प्री का पहला पर्चा ही काफी टफ था। कई उम्मीदवार मायूस भी नजर आए। दूसरी पाली यानी दूसरे पर्चे में 5786 उम्मीदवार ही शामिल हुए, अर्थात पहला पर्चा देने वाले करीब दो सौ उम्मीदवारों ने दूसरा पर्चा छोड़ दिया। परीक्षा से जुड़े अफसरों का भी मानना है कि शायद पहला पर्चा कठिन रहने की वजह से दूसरे पर्चा कई उम्मीदवारों ने छोड़ दिया। बहरहाल, देरी से आए उम्मीदवारों को प्रवेश के मुद्दे पर ही कुछ विवाद की स्थिति बनी, शेष परीक्षा शांतिपूर्वक निपट गई।