आज की खबर

शराब स्कैम में ईडी-ईओडब्लू के बाद सीबीआई की भी एंट्री… झारखंड केस की जांच करेगी एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अफसर-कारोबारी भी आरोपी… रिहाई में एक और बड़ा रोड़ा

छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम की जांच में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एंट्री भी हो गई है। झारखंड के शराब स्कैम की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। उस मामले में झारखंड के आईएएस (आबकारी सचिव) विनय कुमार चौबे और ज्वाइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ से कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस समेत कई लोगों के नाम हैं। अर्थात, आबकारी स्कैम में अभी छत्तीसगढ़ के जो भी अफसर और कारोबारी जेल में हैं, उन्हें अब सीबीआई की ओर से दर्ज इस केस और जांच का सामना भी करना पड़ेगा। जानकारों का मानना है कि इस नए मामले से जमानत पर रिहाई की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।

छत्तीसगढ़ के शराब स्कैम और मनीलांड्रिंग की जांच की जांच सबसे पहले केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की थी। इस मामले में पूर्व आईएएस, पूर्व मंत्री तथा कारोबारी जेल में हैं। इसी मामले में छत्तीसगढ़ की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने भी केस कर रखा है और कई लोगों को इस एजेंसी ने भी जेल भेजा है। पता चला है कि यह मामला भी सीबीआई को छत्तीसगढ़ की ओर से हैंडओवर किया गया है। वजह यह बताई गई है कि ईओडब्लू की जांच में झारखंड के कुछ अफसरों के नाम आए हैं। झारखंड सरकार और अफसरों से इसमें ईओडब्लू को मदद नहीं मिल रही है। इसलिए मामला सीबीआई को सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ शासन से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस मामले में जानकार वकीलों का मानना है कि आरोपियों की ओर से फिलहाल जमानत का लाभ लेने की कोशिशें चल रही हैं, सीबीआई की एंट्री से उसमें काफी दिक्कतें आएंगी। जो आरोपी फिलहाल जेल में हैं, अब उन्हें जमानत सीबीआई के केस में भी लेनी जरूरी हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button