धनेली के बाद अब कमल विहार में युवती के ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने Huge Operation… क्राइम ब्रांच और थानों की 10 टीमों ने शुरू की हाईटेक इन्वेस्टिगेशन
एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने धनेली में मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए बड़े आपरेशन, हर पहलू की जांच तथा राजधानी में नेक्स्ट लेवल पर जा चुकी हाईटेक इन्वेस्टिगेशन का सहारा लिया और 20 दिन में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इस आपरेशन में पुलिस ने 3 लाख मोबाइल नंबरों का एनलिसिस किया था, 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, तब जाकर आरोपी के बारे में क्लू मिला। एसएसपी ने इसी पैटर्न पर कमल विहार में तमन्ना नाम की युवती की हत्या के मामले में हाईटेक इन्वेस्टिगेशन के लिए 10 टीमें बना दी हैं। इन टीमों में एएसपी संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह तथा इंस्पेक्टर क्राइम परेश पांडे तथा क्राइम ब्रांच के बड़े पार्ट के साथ-साथ थानों के अफसर-कर्मचारी भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तमन्ना के हत्यारों के लिए सभी टीमों ने धनेली मामले के खुलासे के तुरंत बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की रहनेवाली तमन्ना का शव एक हफ्ता पहले कमल विहार में तालाब के पास झाड़ियों में मिला था। यह इलाका टिकरापारा थाने के अंतर्गत है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में युवती की हत्या की पुष्टि हो गई है तथा यह बात भी आई है कि उसे कहीं और मारा गया तथा हत्यारे शव को कमल विहार में झाड़ियों में फेंक गए। सूत्रों के अनुसार मृत युवती के पास मोबाइल फोन नहीं था और लोग उसके संपर्कों के बारे में भी नहीं बता रहे हैं। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और कई दौर की पूछताछ में भी वे कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस को केवल यही पता चला है कि कभी-कभार युवती एक-दो दिन घर भी नहीं पहुंचती थी। कुल मिलाकर, मामला पूरी तरह ब्लाइंड है, इसलिए पुलिस ने अब हाईटेक इन्वेस्टिगेशन तथा टेक-इंट के सहारे हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी मुहिम छेड़ दी है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों को अलग काम सौंपा है। टेक-इंट में ही दो-तीन टीमें लगाई गई हैं, जो घटनास्थल से लगभग 10 किमी दायरे के सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू कर चुकी है। जांच कहां तक पहुंची, इसे लेकर अफसर खामोश हैं लेकिन एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही इस ब्लाइंड मर्डर के आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।