खैरागढ़ में आरईएस एसडीओ को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा, इसी जिले का एक पटवारी भी घूस में फंसा
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार की शाम खैरागढ़ में आरईएस (रूरल इंजीनियरिंग सर्विसेज या ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) के प्रभारी एसडीओ सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसडीओ की शिकायत मोहगांव के सरपंच ने की थी। उसने एसीबी को बताया था कि गांव में शेड तथा अन्य निर्माण का बिल एसडीओ के पास लगाया गया था। एसडीओ ने बिल पास करने के एवज में रिश्वतत मांगी थी। सरपंच ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी। एसीबी ने पूरा ट्रैप प्लान कर रिश्वत की रकम के साथ एसडीओ ताम्रकार के पास भेजा। एसडीओ ने जैसे ही 30 हजार रुपए लिए, एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। अफसरों को मुताबिक एसडीओ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 7 पीसी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इससे कुछ घंटे पहले, एसीबी ने खैरागढ़ में ही प्रकाशपुर ग्राम पंचायत के पटवारी विवेक परगनिहा को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अफसरो ंने बताया कि एक किसान अपनी जमीन के दस्तावेज में सुधार के लिए काफी दिन से पटवारी दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था। शिकायत के मुताबिक पटवारी ने किसान से रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप प्लान किया और किसान को 4 हजार रुपए लेकर पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी परगनिहा ने पैसे लिए, एसीबी की टीम ने छापा मारकर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी राजनांदगांव में ममता नगर का निवासी बताया गया है।