पीएम मोदी 1 नवंबर को आ सकते हैं रायपुर… सीएम साय ने मिलकर दिया न्योता… डेवलपमेंट से लेकर निवेश तक दी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राजधानी आ सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में शुक्रवार को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया। तकरीबन आधा घंटे की मुलाकात में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल आपरेशंस, डेवलपमेंट और बाहरी कंपनियों के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल का अपडेट भी दिया। सीएम साय ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी की मुलाकात से छत्तीसगढ़ के विकास को और रफ्तार मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ अमृत रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाई जा रही है। सीएम साय ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा। पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ तेज़ी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार ने ‘अंजोर विज़न @2047’ दस्तावेज़ तैयार किया है। यह विज़न दस्तावेज़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, नवाचार और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सुधार और नवाचार-आधारित पहलों पर केंद्रित है। सीएम साय ने पीएम मोदी को बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार के “जन विश्वास अधिनियम 2023” से प्रेरणा लेते हुए राज्य में “जन विश्वास विधेयक 2025” पारित किया है।
पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए सीएम साय ने कहा कि नवा रायपुर के सुनियोजित विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA) बनाया गया है। औद्योगिक निवेश और रोज़गार सृजन के क्षेत्र में हो रही उल्लेखनीय प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में लागू की गई नई औद्योगिक नीति 2024-30 के परिणामस्वरूप राज्य में निवेशकों की रुचि निरंतर बढ़ रही है। नवंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच अब तक 84 कंपनियों से कुल 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी जा चुकी है, और एआई डेटा सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।