भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी का नोटिस… रायगढ़ में डीएमएफ फंड के उपयोग पर उठाए थे सवाल… भाजपा ने इसे माना अनुशासनहीनता

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ही युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्म पर उठाए गए सवालों को अनुशासनहीनता करार देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर जारी किया गया, जिसमें सात दिन के भीतर रवि भगत से जवाब मांगा गया है। भाजयुमो अध्यक्ष भगत पिछले कुछ दिन से मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले रायगढ़ में डीएमएफ फंड के उपयोग को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे। पार्टी के कई नेताओं को यह बात नागवार गुजरी थी और प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत की गई थी। नोटिस शनिवार को जारी किया गया है, अर्थात रवि भगत को इसका जवाब शुक्रवार तक देना है। संगठन से जुड़े नेताओं का मानना है कि रवि भगत ने पार्टी लाइन का उल्लंघन किया है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चर्चा तो यह भी है कि इस नोटिस के बाद भगत पर बयानों को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी है। हालांकि कुछ अरसा पहले पार्टी ने एक मंत्री को भी उनके बयान को लेकर नोटिस दिया था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नेताओं की कमेटी बना दी और बात आई-गई हो गई।
द स्तम्भ के पास रवि भगत को जारी किए गए नोटिस की प्रति है। उनसे पूछा गया है कि पार्टी मंच के बाहर सार्वजनिक तौर पर उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों की, जो पार्टी लाइन के खिलाफ जाती है। नोटिस में इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए जवाब मांगा गया है। हालांकि इस घटनाक्रम ने रायगढ़ में भाजपा में चल रही उठापटक की तरफ भी इशारा किया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि रवि भगत के बयान के कई नेता असहज महसूस कर रहे थे। भगत जो सवाल उठा रहे थे, उनका जवाब देना मुश्किल हो रहा था। बहरहाल, रवि भगत की ओर से फिलहाल इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारों के मुताबिक भगत ने करीबियों से कहा है कि जो जवाब देना है, वे पार्टी को ही देंगे।