आज की खबर

पीएम मोदी ने सफाई के लिए बिल्हा की महिलाओं की तारीफ की… सीएम साय बोले- बिल्हा की महिलाओं की कोशिश से प्रदेश गौरवान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में छोटे शहरों में सफाई में देशभर में पहचान बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के बिल्हा की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बिल्हा में स्वच्छता के क्षेत्र में मातृशक्ति ने नवाचार किया। बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली। मन की बात में पीएम मोदी की इस टिप्पणी से गदगद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्हा में बिल्हा में स्वच्छता के लिए महिलाओं द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की, यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

सीएम साय ने रविवार को रायपुर स्थित सीएम हाउस में पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण किया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल जन संवाद का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह देशभर के नवाचारों, जनप्रयासों और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाकर लोगों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करता है। सीएम साय ने यह भी कहा कि पीएम मोदी द्वारा किया गया बिल्हा का उल्लेख सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। बिल्हा की महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हों, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। स्वच्छता की इस मिसाल ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। बिल्हा की महिलाओं ने अपने संकल्प से इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जिनमें नगर पंचायत बिल्हा सहित अन्य नगरीय निकाय शामिल हैं। सीएम साय ने इन निकायों के जनप्रतिनिधियों, निगम आयुक्तों, सीएमओ, स्वच्छता दीदियों और सफाईकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के समर्पण और मेहनत का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button