नक्सलवाद से मुक्त हो रहे नारायणपुर में मोदी सरकार का फोकस सिर्फ डेवलपमेंट … राज्यमंत्री डा. चंद्रशेखर पहुंचे दौरे पर, विकास की गति बढ़ाने पर जोर

अबूझमाड़ की वजह से छह माह पहले तक नक्सलियों के गढ़ माने वाले नारायणपुर में माओवादियों के सफाए के साथ केंद्र सरकार ने पूरे क्षेत्र के तीव्र विकास पर फोकस कर दिया है। पीएम मोदी के आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) में नारायणपुर भी है, जहां विकास की रफ्तार बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार इस पर पूरी नजर बनाए रखना चाहती है, इसलिए शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारायणपुर केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय विकास यात्रा में एक प्राथमिकता है।
केंद्रीय मंत्री के दौरे ने मोदी सरकार की नारायणपुर जैसे जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन और आजीविका जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मापनीय प्रगति की प्रतिबद्धता जाहिर की है। मंत्री चंद्रशेखर ने दौरे की शुरुआत खड़का गांव में वृक्षारोपण से की। एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने आकांक्षी जिलों की रूपरेखा के अंतर्गत जिले के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और विभिन्न विभागों के बीच योजनाओं के समन्वय और समुदाय-आधारित क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने डेटा-आधारित शासन, सामुदायिक भागीदारी और समयबद्ध परियोजना निष्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही। इस मौके पर नारायणपुर की प्रभारी कलेक्टर आकांक्षा खलको और अपर कलेक्टर विरेंद्र बहादुर पंचभाई समेत जिले के सभी अफसर मौजूद थे।
नारायणपुर प्रवास के दौरान डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने खड़का गांव में ही नई PMGSY सड़क का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से संवाद किया और एक महिला लाभार्थी के घर भी गए। शिक्षा-केंद्रित पहल के तहत मंत्री ने गड़ांजी स्थित ‘परियाणा’ शिक्षा केंद्र का दौरा किया। इस सेंटर में आदिवासी छात्रों को नि:शुल्क JEE/NEET कोचिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे प्रभावशाली परिवर्तन का माध्यम है, और इस प्रकार की पहलें दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होंगी। इसके साथ ही मंत्री ने दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय छात्रावास का भी दौरा किया और सुगम्य भारत अभियान के तहत तैयार की गई समावेशी व सुलभ संरचना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक और समावेशी विकास ही सच्ची प्रगति का मार्ग है।