आज की खबर

स्टील ट्रंक मर्डर के संदेही वकील पति-पत्नी को फ्लाइट से रायपुर ले आई पुलिस… मारा गया व्यक्ति 60 साल का और अकेला… हत्या प्रॉपर्टी के लिए !

(फुटेज: लाश को ट्रंक में डालकर कार से ले जाया गया)

राजधानी के चर्चित इंद्रप्रस्थ स्टील ट्रंक मर्डर केस के दोनों संदेही पति-पत्नी को दिल्ली से पुलिस रेगुलर फ्लाइट से कुछ देर पहले रायपुर लेकर आ गई है। संदेही अंकित उपाध्याय और पत्नी, दोनों ही पेशे से वकील हैं और सिविल मामले डील करते हैं। किशोर पैकरा नाम के जिस व्यक्ति को मारने के बाद कुछ टुकड़े करके सीमेंट का लेप लगाकर सूटकेस में भरा गया और स्टील ट्रंक में बंद कर सूने में फेक दिया गया, उसकी उम्र 55-60 साल के बीच है। वह वकील दंपत्ति का क्लाइंट भी था। वह अकेला अपने पुराने मकान में रहता था, जो रायपुर के एक इलाके में प्राइम लोकेशन पर है। पुलिस को पूरा अंदेशा है कि इसी प्रॉपर्टी को लेकर पैकरा को बेरहमी से मारा गया।

एएसपी डीएस पोर्ते के मुताबिक सीमेंट से लिपटा शव करींब तीन दिन पुराना है। क्षत विक्षत शव की गर्दन पर रेतने के जख्म नज़र आ रहे हैं। उसे किन परिस्थितियों में हत्या की गई, प्रॉपर्टी को लेकर ऐसी क्या बात थी कि जान से हाथ धोना पड़ा, यह सारा सिनेरियो एक-दो दिन में साफ़ हो जाएगा। बहरहाल, संदेही वकील पति-पत्नी को पुलिस टीम रायपुर के एक थाने में ले गई है। पूछताछ वहीं की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button