रायपुर-बिलासपुर-कोरबा के बीच एक दिन के लिए आधा दर्जन पैसेंजर-मेमू कैंसिल… सारनाथ और बरौनी भी अलग रूट पर

रायपुर, बिलासपुर और कोरबा के बीच चलने वाली आधा दर्जन से ज़्यादा पैसेंजर और मेनू ट्रेनें 29 जून को कैंसिल कर दी गई हैं। सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-बरौनी एक्सप्रेस को 28 जून को रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अफसरों के मुताबिक रायपुर के सिलियारी-मांढर सेक्शन में ब्रिज पर स्लैब रिप्लेसमेंट तथा दाधापारा-बिलासपुर के बीच गर्डर लांचिंग के लिए ऐसा किया जाएगा।
एक दिन कैंसिल की जाने वाली ट्रेनें
– 29 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
– 29 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
– 29 जून 2025 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
– 29 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
– 29 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी ।
– 29 जून 2025 को गेवरारोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
सारनाथ और गोंदिया बरौनी का रूट डायवर्ट
– 28 जून को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-नैनपुर -जबलपुर-कटनी मार्ग होकर छपरा जाएगी ।
– 28 जून को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर -जबलपुर-कटनी मार्ग होकर बरौनी जाएगी ।
————