आज की खबर
नक्सली बीजापुर के गांव में पहुंचे, सबके सामने तीन लोगों को रस्सी से गला घोंटकर मारा
कुछ देर पहले बीजापुर के एक गांव में नक्सलियों द्वारा एक गांव के तीन लोगों की सबके सामने हत्या की खबर पुलिस के पास आई है। खबर ये है कि बीजापुर के गांव पेद्दाकोरमा (नयापारा) में आज मंगलवार की शाम नक्सली पहुंचे और तीन लोगो को घरों से निकालकर रस्सी से उनका गला घोंट दिया। तीनों की मौत होने की सूचना है। इसे नक्सलियों की ओर से ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाली करतूत माना जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन रात में पुलिस टीम का गांव में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है। नक्सलियों की इस करतूत ने सुरक्षाबलों को आगबबूला कर दिया है। बता दें कि फोर्स से पिटने के बाद नक्सली अक्सर निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाते हैं, ताकि ग्रामीणों में दहशत बनी रहे।



