भिलाई से भाटापारा तक अब ज़्यादा जगमग… अभी 2 लाइनों से बिजली जा रही थी, अब 4 लाइनों से जाना शुरू

रायपुर से जो लोग भी भिलाई दुर्ग आते-जाते हैं, लगभग सभी का मानना है कि वहाँ अंधेरा सा लगता है, रायपुर काफ़ी जगमग है। लेकिन आज बिजली कंपनी ने भिलाई से भाटापारा तक के इलाके को ज़्यादा जगमग और अच्छी बिजली देने का पुख्ता इंतज़ाम कर दिया है। अब तक खेदामारा स्टेशन से दो लाइनों से दुर्ग-भिलाई से लेकर गुरूर और भाटापारा तक बिजली सप्लाई की जा रही थी। एमडी आरके शुक्ला ने आज 2 और फीडर-बे को ऊर्जीकृत कर दिया। इससे अब इन इलाकों में 220 केवी से कुल 4 लाइनों से बिजली आपूर्ति की जाएगी। अफसरों ने बताया कि नई लाइनों की लंबाई क्रमशः 12.72 किलोमीटर व 17.92 किलोमीटर है। यह कार्य अति उच्चदाब निर्माण वृत्त के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया, जिसकी लागत 5 करोड़ रु. है। इस कार्य से दुर्ग, भिलाई क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ साथ गुरूर और भाटापारा क्षेत्र को भी क्वालिटी बिजली मिलेगी। इस कार्य से गर्मी के मौसम में किसानों एवं उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक लाइन संजय पटेल, दुर्ग सीई खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।