आज की खबर

गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन: मोहला मानपुर – CG 32, सारंगढ़ – CG 33, खैरागढ़- CG 34, मनेंद्रगढ़- CG 35, सकती CG 36 … अब इन पाँच जिलों में खरीदी गाड़ियों को वहीं का नंबर

छत्तीसगढ़ शासन ने पाँच नए जिलों मोहला मानपुर चौकी, सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सकती में खरीदी गई गाड़ियो के लिए वहीं के कोड नंबर अलॉट कर दिए है। इसके लिए 19 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई। परिवहन विभाग ने हर ज़िले के लिए रजिस्ट्रेशन के कोड तय कर रखे हैं। जैसे रायपुर में कोई भी प्राइवेट गाड़ी खरीदी जाती है, तो उसका रजिस्ट्रेशन CG 04 कोड से किया जाता है। जिन जिलो को नया कोड दिया गया है, वहाँ अब तक ख़रीदी गाड़ियो का रजिस्ट्रेशन कोड उनके अविभाजित जिले के कोड पर हो रहा था। जैसे मोहला मानपुर की गाड़ियाँ राजनंदगांव के कोड पर ही रजिस्टर्ड की जा रही हैं। अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने बताया कि संबंधित पाँच जिलों में नए कोड से रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

जिलो को आबंटित कोड इस आदेश में देखे जा सकते हैं:-

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button