आज की खबर

अफसरों पर सीएम का सख्त एक्शन… बोर्ड के खराब रिजल्ट, जीपीएम के डीईओ आउट… बांधों में देरी, मुंगेली के ईई सस्पेंड

सुशासन तिहार में सीएम विष्णुदेव साय ने दो माह में पहली बार सुबह से शाम तक कड़े तेवर दिखाए हैं। दोपहर में उन्होंने जीपीएम के एक इंजीनियर को सस्पेंशन के लिए तैयार रहने की चेतावनी दे दी। इसी जिले में शाम को उन्होंने बोर्ड के ख़राब नतीजों पर कड़ी नाराज़गी जताई और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जगदीश कुमार शास्त्री को तुरंत हटाने के निर्देश दे दिए। कुछ देर बाद सीएम साय मुंगेली के मनियारी और पथरिया बांधों के काम में भयंकर देरी पर जमकर बिफरे। फिर वहाँ के कार्यपालन यंत्री (ई ई) आरके मिश्रा को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

सीएम साय ने सोमवार को लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए। उन्होंने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं। यह लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं। यही नहीं, सीएम साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्यूरोक्रेसी में सीएम के इस कड़े रूख की चर्चा है। कहा जा रहा है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने वाले अफसरों पर अब इस तरह के एक्शन की शुरुवात हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button