पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे में तोड़ा सीजफायर… रात 11 बजे विदेश सचिव मिसरी की ब्रीफिंग- पाकिस्तान ने किया घोर उल्लंघन… सेना को कड़े जवाब के निर्देश दे दिए हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे हुए सीजफायर का कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने घोर उल्लंघन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में रात 8 बजे के बाद पाकिस्तान के ड्रोन नजर आए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रात करीब साढ़े 10 बजे भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कड़े शब्दों में जो बात कही है, उसे हम ज्यों का त्यों प्रस्तुत कर रहे हैं…
विदेश सचिव विक्रम मिसरी- पिछले कुछ घंटे से समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण अत्यंत ही निंदनीय हैं और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचिच कार्रवाई करे। सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है। उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के बयान से करीब तीन घंटे पहले यानी रात साढ़े 8 बजे से खबरिया चैनल जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ शहरों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबरों के साथ-साथ वीडियो चला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये उनके बनाए हुए हैं। खबरिया चैनल यह भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन की संख्या पिछले दो दिन के मुकाबले आज रात कम है। इसके बावजूद, तीनों ही राज्यों में कई शहरों में ब्लैकआउट की खबरें हैं। इसी के बााद प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो के हैंडल पर रात साढ़े 10 बजे विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ब्रीफिंग लाइव की गई, जिसे हम ऊपर शब्दशः लिख चुके हैं। इस तरह, भारत और पाक के बीच सीजफायर को लेकर अब स्थिति धुंधली हो रही है। भारत के विदेश मामलों के जानकार खबरिया चैनलों पर अपने विश्लेषण में यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से भले ही सीजफायर की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर और सेना ने शायद इसे नहीं माना है। इसीलिए पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन हमले बंद नहीं किए हैं। इधर, रात 11 बजे खबर आई है कि श्रीनगर समेत कुछ शहरों से ब्लैकआउट हटाकर बिजली बहाल कर दी गई है।



