रायपुर के पांचों कांग्रेस पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा… आकाश तिवारी ही रहेंगे निगम में नेता प्रतिपक्ष… संदीप साहू को हटना पड़ेगा
कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए संदीप साहू को एक माह बदलकर पार्षद आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था और अब कांग्रेस से संकेत आ गए हैं कि आकाश ही नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे। संदीप साहू समेत जिन 5 कांग्रेस पार्षदों रेणु जयंत साहू, दीप मणिराम साहू और रोनिता प्रकाश जगत ने इस्तीफा दिया था, पीसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक सभी ने गुरुवार को इस्तीफा वापस ले लिया है। इसकी चिट्ठी आज ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिल भी गई है। पार्टी ने आकाश को बने रहने के संकेत दो दिए हैं, लेकिन दो बार के पार्षद संदीप के बारे में फिलहाल चुप्पी है। इस तरह, रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की बगावत की स्थिति भी खत्म हो गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद कांग्रेस में आए आकाश के खिलाफ पार्षदों की ओर से की गई टिप्पणी को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया था। पांचों पार्षदों को संकेत दे दिए गए थे कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा। बताते हैं कि इसके बाद ही इस्तीफा वापस लिया गया है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, प्रदेश कमेटी या पार्षदों की ओर से इस बारे में कोई अधिकृत टिप्पणी नहीं आई है।
बता दें कि रायपुर नगर निगम के 70 पार्षदों में कांग्रेस के 8 सदस्य हैं। सात पार्टी के टिकट पर तथा एक ने निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की। नतीजे आने के बाद पार्टी की ओर से संदीप को नेता प्रतिपक्ष बनाने की चिट्ठी जारी कर दी गई। लेकिन निर्दलीय जीतने वाले आकाश की कांग्रेस में वापसी के बाद पार्टी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना दिया। इसके विरोध में 15 दिन पहले कांग्रेस के पांच पार्षदों ने पार्टी को इस्तीफा भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी। समिति ने जांच करके रिपोर्ट महामंत्री मलकीत सिंहर गैंदू को सौंप दी है। रिपोर्ट में की गई सिफारिशों का तो पता नहीं, लेकिन आज पार्षदों ने इस्तीफा वापस लेने की चिट्ठी पार्टी को सौंप दी है। इसके बाद ही यह संकेत मिले हैं कि रायपुर नगर निगम में आकाश ही नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे।



