सहसपुर में अचानक उतरे सीएम, दौड़कर पहुंचे ग्रामीण… बरगद की छांव में खाट पर बैठकर बातचीत-समाधान… सब हो गया, तब पहुंचा प्रशासनिक अमला

सुशासन तिहार में सीएम विष्णुदेव साय ने औचक निरीक्षण का नया ट्रेंड सेट किया है, औचक यानी औचक। सोमवार को वे निर्धारित गांव को छोड़कर दूसरे गांव में उतरे थे। मंगलवार को भी वे अचानक बेमेतरा जिले के सहसपुर में उतर गए। हेलिकाप्टर ने गांव का एक चक्कर लगाया, तो सब समझ गए कि बड़े लोग आए हैं। ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। हेलिकाप्टर से सीएम साय को अपनी ओर आता देकर सब चकित रह गए और कहा- राम राम जी गा…। सीएम साय ने अपने तथा चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन के लिए बरगद के नीचे खाट लगवाई। एक खाट में प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव पी दयानंद को भी बैठने के लिए कहा, लेकिन दोनों नहीं बैठे। इसी दौरान ग्रामीणों ने वहीं सदाबहार (सदासुहागन) के फूल तोड़कर माला बनाई और सीएम साय को पहना दी। चंदन से आरती की और फिर सीएम साय ने बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया।
सीएम साय ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच दुख-तकलीफ जानने आया हूँ, सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है या नहीं, यह पूछने आया हूं। उन्होंने पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। यह बताया कि राज्य में सुशासन तिहार चल रहा है। इसके तीसरे चरण में मैं खुद आपके बीच बड़े अफसरों को लेकर आया हूं, ताकि आप सीधे मुझ और शासन तक अपनी बात रख सकें।
सहसपुर पंचायत में सीएम साय की घोषणाएं
गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को स्वीकृति।
13वीं सदी के शिव मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण।
महाशिवरात्रि के मेले में सीएम ने खुद आने का वादा किया।
सहसपुर में 33 किलोवाट के विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा।



