कुछ बड़ा होने की संभावना… आईबी के चीफ तपन डेका सुबह रायपुर पहुंचे… कुछ घंटों का खुफिया प्रवास, शाम को रवाना

(फाइल फोटो : गृहमंत्री अमित शाह और आईबी चीफ)
देश के खुफिया चीफ (इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के प्रमुख) तपन डेका मंगलवार को सुबह रायपुर पहुंचे। उनके छत्तीसगढ़ प्रवास की सूचना सरकार में उच्चस्तर पर थी, लेकिन अन्य किसी को भी भनक नहीं लगने दी गई। आईबी चीफ डेका ने कुछ अहम बैठकें कीं, जिनमें राज्य, सीमावर्ती राज्यों तथा केंद्रीय फोर्स के आला अफसरों के शामिल होने की सूचना आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर वे बस्तर में नक्सल आपरेशंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी लेने अथवा देने आए थे। शाम को आईबी चीफ डेका नई दिल्ली लौट भी गए।
आईबी चीफ डेका की पीएम मोदी की सरकार में अलग लेवल की विश्वसनीयता है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला हुआ है। छत्तीसगढ़ में आईबी चीफ का आना और कुछ घंटे बाद लौट जाना यह संकेत दे रहा है कि कुछ बड़ी तैयारी चल रही है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि तैयारी बस्तर में नक्सल उन्मूलन के आपरेशंस को लेकर हो सकती है। क्योंकि बस्तर के बीजापुर में पिछले 8 दिन से फोर्स का बड़ा मूवमेंट चल रहा है और एक बड़े इलाके को 24 हजार से ज्यादा जवान घेरे हुए हैं। यह भी माना जा रहा है कि यह बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ की गई निर्णायक घेराबंदी भी हो सकती है। आईबी चीफ के प्रवास को इसी से जोड़ा जा रहा है। हालांकि आईबी चीफ की छत्तीसगढ़ यात्रा की पुष्टि नहीं की जा रही है।