राजेश मूणत का सरकारी स्कूलों को आदर्श बनाने का अभियान… आरडी तिवारी स्कूल के विकास के लिए 1.60 करोड़ रुपए दिलवाए… स्कूल के मेरिटोरियल बच्चे को स्कूटी देने की घोषणा

दिग्गज भाजपा नेता तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूल में बदलने का अभियान और तेज कर दिया है। शुक्रवार को वरिष्ठ विधायक मूणत ने आरडीए तिवारी स्कूल के नए प्रार्थना शेड का लोकार्पण तो किया है, स्कूल की मरम्मत के लिए 1.60 करोड़ रुपए के नए कार्यों को मंजूरी देते हुए उनका भूमिपूजन भी शुरू करवा दिया है। राजेश मूणत ने आरडी तिवारी स्कूल को पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श स्कूलों के लिए उदाहरण बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने इस स्कूल के मेरिट में आने वाले स्टूडेंट को प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी देने की घोषणा भी की है। इस मौके पर मेयर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा और एमआईसी-जोन अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस समारोह को संबोधित करते हुए सभापति राठौड़ ने विकास पुरुष कहा, तो जमकर तालियां बजीं।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि रायपुर पश्चिम क्षेत्र के जितने भी सरकारी स्कूल हैं, सभी में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी, जैसी प्राइवेट स्कूलों में दी जाती हैं। इस अभियान के तहत वरिष्ठ विधायक मूणत दर्जनभर से ज्यादा सरकारी स्कूलों का करोड़ों रुपए से कायाकल्प करवा चुके हैं। शुक्रवार को आरडी तिवारी स्कूल में हुए कार्यक्रम में मूणत ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का एक भी सरकारी स्कूल शौचालय विहीन न रहे, सभी में पीने के साफ पानी का इंतजाम हो और स्कूल परिसर सुंदर तथा साफ रहे, यही उनका संकल्प है। साथ ही यहां पढने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को स्मार्ट क्लाॅस रूम तथा सभी जरूरी सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्पिक हूं, ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए 3 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं। इसके बाद उन्होंने स्कूल में कई तरह के 1 करोड़ 60 लाख रुपए के कई तरह के कार्यों को फीता काटकर शुरू करवा दिया। इन कार्यों में स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वाशरूम की मरम्मत, सेप्टिक टैंक निर्माण, पाइप लाइनों की मरम्मत, स्कूल की छत और फाॅल्स सीलिंग की मरम्मत, सरहदी दीवार की मरम्मत एवं ऊंचाई बढाने का काम, पेयजल प्लेटफार्म निर्माण, खिडकी-दरवाजों की मरम्मत, दीवारों में प्लास्टर, पुट्टी, पेंट और ब्रिक वर्क, पैनल लाइट्स की मरम्मत, टाइल्स एवं फर्श की मरम्मत तथा खेल मैदान का विकास शामिल हैं।0
मेयर मीनल, सभापति राठौड़ ने भी किया संबोधित
कार्यक्रम में मेयर मीनल चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले स्कूल की बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने और मरम्मत का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के कार्यो में लापरवाही सहन नहीं करेंगी। सभापति राठौड ने राजेश मूणत को विकास पुरूष बताया ौर कहा कि सभापति ने सभी नये विकास कार्यो को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। एमआईसी सदस्य सुमन अशोक पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालन पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष अशोक पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य डाॅ. गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जोन-5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, कृष्णा सोनकर और आशु चंद्रवंशी, गोपी साहू, दिलीप यदु, कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव तथा मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, रिटायर्ड निगम अफसर विजय पाण्डेय, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, ईई लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक- शिक्षिकायें और वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।