आज की खबर

भीषण गर्मी में स्कूल चालू रखे जाएं या समय से पहले बंद करें… सीएम साय की दिल्ली से वापसी के बाद कल मंथन

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से गर्मी बढ़ रही है और सोमवार को दोपहर से शाम तक राजधानी समेत प्रदेश के लोग पहली बार गर्मी से परेशान हुए हैं। सोमवार को ही दोपहर में राजधानी की सड़कें दो-तीन घंटे तक सूनी रही हैं। राजधानी के ज्यादातर स्कूल सुबह 11 बजे तक छुट्टी दे रहे हैं। लेकिन अगर आप मार्निंग वाक पर जाते हैं, तो यह भी जानते होंगे कि सुबह 9 बजे से ही धूप इतनी तीखी होने लगती है कि ज्यादा देर रह नहीं सकते। सुबह 11 बजे तक तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। सूत्रों ने बताया कि सीएम ने दिल्ली में सोमवार की शाम अफसरों से छत्तीसगढ़ के तापमान पर अपडेट लिया है। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि संभवतः मंगलवार को शासन के लोग रायपुर समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी और लू की स्थिति का आंकलन कर सकते हैं। सामान्य तौर पर प्रदेश में अधिकांश जगह सुबह 11 बजे का तापमान 40 डिग्री के आसपास हुआ, तो फिर स्कूलों को चालू रखने या गर्मी की छुट्टियां (समर वैकेशन) पांच दिन पहले ही घोषित कर देने का फैसला हो सकता है। बता दें कि स्कूल 30 अप्रैल से लगने वाले हैं, लेकिन यह संकेत आने लगे हैं कि शनिवार को स्कूलों का आखिरी दिन हो सकता है। लेकिन कल से शनिवार तक ही प्रदेश में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जारी होने लगा है। इसलिए संभव है कि स्कूलों को तीन-चार दिन पहले ही बंद कर दिया जाए। आला अफसरों के मुताबिक इस बारे में अगर कोई निर्णय होगा, तो सीएम साय के निर्देश पर कल यानी मंगलवार को ही ले लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button