आज की खबर

पूर्व मंत्री अकबर ने मौदहापारा पार्षद शेख मुशीर के कार्यालय का किया उद्घाटन… हर वार्डवासी के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा कार्यालय

दिग्गज कांग्रेस नेता तथा प्रभावशाली मंत्री रहे मोहम्मद अकबर ने रविवार को मौदहापारा के कांग्रेस पार्षद तथा नगर निगम में पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वार्ड के गणमान्य नागरिकों और युवाओं की भारी उपस्थिति के बीच मोहम्मद अकबर ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उम्मीद जताई कि इससे वार्ड के हर निवासी को लाभ होगा। पार्षद मुशीर ने बताया कि उनका कार्यालय रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन खुला रहेगा। वार्ड के नागरिक किसी भी समस्या के लिए इस कार्यालय में सुबह से 10 से शाम 5 बजे के बीच आ सकते हैं। कार्यालयीन अवधि के अलावा वे चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। कार्यालय शुरू करते हुए मोहम्मद अकबर ने पार्षद मुशीर से कहा कि कार्यालय की सार्थकता तभी होगी, जब यहां आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को दूर करने के सकारात्मक प्रयास किए जाएं। पार्षद मुशीर ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि वे कार्यालय आकर किसी भी समस्या से अवगत करवाएंगे, उसके समाधान की पुरज़ोर कोशिश की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button