अग्रवाल सभा ने शहरी चुनाव जीतने वाले समाज के नेता-नेत्रियों का किया अभिनंदन… बृजमोहन बोले- सभी को सेवा के कार्य में दिखानी होगी तत्परता

रायपुर अग्रवाल सभा और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने हाल में हुए नगरीय चुनाव में जीत हासिल करने वाले अग्रवाल समाज के नेता-नेत्रियों का मंगलवार को मैक कालेज में हुए एक समाहो में अभिनंदन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि तथा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल करने वाले सभी अग्रबंधुओं से सेवा के कार्य में तत्पर रहने की अपेक्षा की। समारोह में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल तथा अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल के साथ-साथ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे योगेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
रायपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल और प्रचार प्रभारी प्रमोद जैन ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन के साथ अग्रवाल सभा के संरक्षक सीताराम अग्रवाल तथा कृष्ण कुमार अग्रवाल और योगी अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में नगरीय निकाय में नवनिर्वाचित अग्रबंधुओं को बधाई दी। समारोह को सांसद बृजमोहन ने भी संबोधित किया। समारोह में जीत हासिल करनेवाले 45 अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 15 महिलाएं भी हैं। समारोह में बिसंभर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, ओमी बगड़िया, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सतपाल जैन, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल मनीष अग्रवाल, राम अग्रवाल, माया मुरारका, ममता सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
प्रदेशभर के इन निर्वाचित अग्रबंधुओं का सम्मान
सम्मानित होने वाले नवनिर्वाचित अग्रबंधुओं में राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , श्याम सुन्दर अग्रवाल, कमल गर्ग, राकेश जालान, खूशबू अग्रवाल, अनीता चंदन अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, कपिल सिंघानिया, नेहा सन्नी बंसल, शैलेश अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, कृतिका जैन, निलेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, दीपा विकास अग्रवाल, गायत्री सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मंजू बंसल, मंजू प्रदीप गोयल, मुकेश गर्ग, प्रमोद तायल, मनीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सविता नटवर अग्रवाल, मंजूलता पवन निगानिया, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल नेताजी, बजरंग अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, विजय कुमार अग्रवाल, माधुरी संतोष पालिवाल, विनिता पवन अग्रवाल, शिव नारायण अग्रवाल, रेनू मयंक अग्रवाल, आषीश अग्रवाल, नेहा सरवन अग्रवाल, अनीता प्रदीप अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, वेंकट अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेश मित्तल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल मनेन्द्रगढ, नेहा सिंघल, श्वेता प्रशांत अग्रवाल, अजय गर्ग, संजय अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आकाश मित्तल एवं राजकुमार राठी शामिल हैं।



