आज की खबर

पीएम मोदी शुरू करेंगे 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट… इनमें सरगुजा के 4 जिलों में गैस पाइपलाइनें, रेल-सड़कें… 130 पीएमश्री स्कूल, रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास छत्तीसगढ़ और देश के लिए कई अहम प्रोजेक्ट की शुरुआत का साक्षी बनने जा रहा है। पीएम मोदी बिलासपुर से 30700 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश में 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 111 किमी वाले तीन रेलवे प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रदेश में कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी राज्य के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल समर्पित करेंगे। इसके अलावा वे पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 3 लाख लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।

पीएम मोदी दोपहर करीब 3:30 बजे नागपुर से रायपुर होकर बिलासपुर पहुंचेंगे। रायपुर में केवल ट्रांजिट विजिट की सूचना है। बिलासपुर में पीएम मोदी 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल तथा गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। कई प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। इस दौरान  वे एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1×800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के कार्य की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी यहां पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सरगुजा के चार जिलों में सिटी गैस प्रोजेक्ट

बिलासपुर प्रवास के दौरान पीएम मोदी कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन पाइपलाइन के अलावा कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। वे हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 540 किमी लंबी विशाखापट्टनम -रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

नेशनल हाईवे को टू-लेन करने के दो प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए पीएम मोदी एनएच-930 (37 किमी) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड का 2 लेन वाला अपग्रेडेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को भी 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला रखेंगे।

रायपुर को मिलेगा विद्या समीक्षा केंद्र

सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी राज्य के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) को समर्पित करेंगे। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button