छत्तीसगढ़ से भागकर नक्सली तेलंगाना-आंध्र की शरण में… सुकमा-बीजापुर के 64 महिला-पुरुष माओवादियों का हैदराबाद में सरेंडर

छत्तीसगढ़ में लगातार मुठभेड़ें और नक्सलियों के मारे जाने के बाद से इंटेलिजेंस के पास ऐसी सूचनाएँ लगातार आ रही हैं कि नक्सल नेताओं ने पूरे कैडर को छत्तीसगढ़ से बाहर निकलने की हिदायत दी है। अब इन सूचनाओं की पुष्टि भी होने लगी है। शनिवार को सुकमा और बीजापुर के 64 महिला और पुरुष नक्सलियों ने सीमावर्ती तेलंगाना के हैदराबाद पुलिस मुख्यालय में सरेंडर कर दिया है। इन्हें मिलाकर तेलंगाना में पिछले दो माह में छत्तीसगढ़ के 122 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।
तेलंगाना के पुलिस मुख्यालय में मल्टी ज़ोन -1 आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने शनिवार को सरेंडर करनेवाले नक्सलियों में 14 युवतियां भी हैं। इनमे डीवीसीएम, एसीएम, मिलीशिया सदस्य , पार्टी सदस्य और पीपीसीएम कैडर है। सभी ने आदिवासी क्षेत्रों में शुरू किए गए विकास कार्यों की वजह से सरेंडर करने की बात कही है। सभी सरेंडर नक्सलियों को तेलंगाना सरकार की ओर से आईजी ने 25- 25 हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि भी दी गई है। बता दें कि नक्सलियों के सरेंडर छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर चल रहे हैं।