आज की खबर
झाड़ियों में सुंदर सी बच्ची को थैली में छोड़ गए… चींटियाँ लग गईं, भूख से भी रोई होगी, तब लोगों ने देखा… अस्पताल में अभी स्वस्थ

रायपुर के अम्लेश्वर में मॉर्निंग वाक पर निकले लोग झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज़ सुनकर ठिठक गए। झाड़ियों में देखा तो थैली में बच्ची थी। चीटियाँ लग गई थीं और भूखी होगी, इसलिए रोने लगी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी और बच्ची को थैली से निकाला। मौके पर आई 108 एम्बुलेंस बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ अंबेडकर अस्पताल ले गई। लोगों ने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज़ सुनने के बाद मॉर्निंग वाक पर निकले एम एम जैन, विकास पंसारे और नारायण शर्मा ने सबको खबर दी और रेस्क्यू में मदद की।