क्राइम ब्रांच में गुंडे-बदमाशों की परेड, बनाया गया मुर्गा… एसएसपी की त्योहार में शांत रहने या कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

आम लोग शांति से त्योहार मना सकें, गुंडा तत्व किसी तरह से शांति भंग करने की कोशिश नहीं करें, इस मुद्दे पर क्राइम ब्रांच ने राजधानी के बदमाशों की परेड शुरू करवा दी है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच में 70 से ज्यादा चाकूबाजों, निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स को एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई और कई को तो मुर्गा बना दिया गया। बताया गया कि अब तक चार सौ से ज्यादा बदमाशों को बुलाकर चेतावनी दी जा चुकी है। अगले तीन दिन में चार-पांच सौ और बदमाशों को बुलाकर इसी तरह चेतावनी दी जाएगी।
बदमाशों को काबू में रखने के लिए एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह तथा इंस्पेक्टर क्राइम परेश पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरभर में फैली क्राइम ब्रांच की टीमें इन बदमाशों को ला रही हैं। कई इस डर से यह भी कहा गया कि अगर बदमाशों के निवास के आसपास कोई घटना होती है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस या क्राइम ब्रांच को दी जाए। बदमाशों से यह भी कहा जा रहा है कि शांति से त्योहार मनाने का आश्वासन देंगे औ्रर नजर में रहेंगे, तभी घर में रहेंगे अन्यथा सबके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी जाएगी, ताकि शहर में शांति-व्यवस्था बनी रहे।