भूपेश बघेल पर छापे का विरोध… कांग्रेस ने ईडी को बताया भाजपा एजेंट… पूरे प्रदेश में एजेंसी का पुतला फूंका

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर सोमवार को ईडी के छापों का कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध किया है। कांग्रेस ने ईडी को भाजपा की एजेंट बताते हुए एजेंसी तथा केंद्र सरकार का जगह-जगह पुतला फूंका है। प्रदेशभर में हुए इस प्रदर्शन के शांतिपूर्ण रहने की सूचना है। पुतला दहन रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया शहरों में किया गया।
इस मौके पर रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचना जांच नहीं है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है, जो साफ दिख रहा है। अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। बैज ने कहा कि कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी। अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा। अलग-अलग जगह पुतला दहन के दौरान नेताओं ने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती रही है और विरोध जारी रहेगा।