गैंगस्टर अमन साव को ले गई झारखंड एटीएस… रांची में हफ्तेभर पहले शूटआउट में अमन गैंग का हाथ… छह माह रहा रायपुर जेल में

रायपुर के रिंगरोड शूटआउट में लाए गए झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर को झारखंड से आई एटीएस की टीम रांची में हफ़्ताभर पहले हुए शूटआउट में रायपुर जेल से सोमवार को रांची ले गई है। अमन साव के सहयोगी गैंगस्टर मयंक सिंह के गुर्गों ने रांची के पास एक कोल ठेकेदार विपिन मिश्रा पर फायर किए थे। इस शूटआउट की ज़िम्मेदारी अमन गैंग ने ली थी। इस मामले में झारखंड पुलिस ने अमन साव को भी आरोपी बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से एटीएस के दर्जनभर जवान सोमवार को सुबह रायपुर पहुंचे और गंज पुलिस को सूचना दी कि गैंगस्टर अमन साव रांची के एक केस में वांटेड है, इसलिए उसे रायपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाना है। झारखंड एटीएस ने रायपुर की अदालत में रांची शूटआउट का ब्योरा दिया और गैंगस्टर को ले जाने की अनुमति मांगी। अदालत से अनुमति के बाद अमन साव को शाम को जेल से निकाला गया। झारखंड एटीएस कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर साव को लेकर रात में रवाना हो गई। बता दें कि अमन को रायपुर क्राइम ब्रांच अक्टूबर में झारखंड की जेल से निकालकर यहां लाई थी।