छापों पर सीएम साय की सधी हुई प्रतिक्रिया… सेंट्रल एजेंसी जांच कर रही है… हमारा दखल नहीं

शराब स्कैम में भूपेश बघेल पर ईडी की छापेमारी को लेकर सीएम विष्णुदेव साय की साधी हुई प्रतिक्रिया आई है। एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए सीएम साय ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही हैं। इसमें प्रदेश सरकार का कोई दखल नहीं है। सीएम साय की प्रतिक्रिया को भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ऐसी घटनाओं में तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पार्टी के प्रमुख प्रवक्ताओं का अब तक रिएक्शन नहीं आया है।
सीएम साय ने इस मामले में हुए सवाल पर कहा- सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। केंद्रीय एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं। ईडी की जांच भी चल रही है और इस मामले में प्रदेश का कोई दखल नहीं है। डिप्टी सीएम अरुण साव की भी इसी लाइन पर ही प्रतिक्रिया आई थी कि ईडी की जांच में नया तथ्य आया होगा, इसलिए एजेंसी ने यह कदम उठाया।