आम चुनाव

कोरबा निगम सभापति को भाजपा ने निकाला… बगावत पर बालोद, बलरामपुर में भी एक्शन

नगरीय निकाय और पंचायतों में पदाधिकारियों के इनडायरेक्ट चुनाव में बागियों के खिलाफ भाजपा ने एक्शन शुरू कर दिया है। कोरबा नगर निगम में भाजपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर सभापति का चुनाव लड़ने और एकतरफा जीतने वाले नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल बहुत कम वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे। पार्टी प्रत्याशी का यह हाल मंत्री लखनलाल देवांगन की मौजूदगी में हुआ था। भाजपा नेता अब यह बताने से कतरा रहे हैं कि किसकी सिफारिश पर इतना कमजोर कैंडिडेट उतारा गया था जिसे बागी से सिर्फ एक तिहाई वोट ही मिले, यहां तक कि वह दूसरे निर्दलीय से भी बहुत पीछे रहा था। बता दें कि बगावत के आरोप में निकाले गए नूतन ठाकुर को सभापति चुनाव में 33, निर्दलीय अब्दुल रहमान को 17 और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार हितानंद को केवल 13 वोट ही मिले थे। बता दें कि कोरबा नगर निगम में भाजपा पार्षदों का भारी बहुमत है और मेयर भी भाजपा की ही हैं।

कोरबा के अलावा भाजपा ने बालोद और बलरामपुर में हुई बगावत पर एक्शन लिया है, जहां बागी प्रत्याशी के कारण पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। वाड्रफ़्नगर नगर पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के ख़िलाफ़ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले पंकज गुप्ता को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। इसी तरह, बालोद में गुरूर जनपद अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ बगावत कर चुनाव लड़नेवाली सुनीता साहू को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। सभी निष्कासन आदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जारी किए हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button