आज की खबर

सीडी मामले में सीबीआई जांच से अदालत ने बरी किया तो बदला लेने लगीं केंद्रीय एजेंसियां… कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, विधानसभा में जमकर हंगामे के बाद निलंबित

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर शराब स्कैम में ईडी छापे पर कांग्रेस में रायपुर से दिल्ली तक तीखी प्रतिक्रिया आई है। पवन खेड़ा, सचिन पायलट और दीपक बैज ने ईडी के छापे को भाजपा सरकारों की हताशा और विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने की भाजपा की नई परिपाटी का हिस्सा बताया है। कांग्रेस ने यह भी कहा की सात साल पुराने फर्जी केस में सीबीआई की अदालत ने भूपेश बघेल को बाइज्जत बरी किया। राज्य और केंद्र सरकारें इसी का बदला लेने पर उतारू हैं। इसी मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया है। लगातार हंगामे और नारेबाजी के बाद कांग्रेस सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है।

भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर कांग्रेसी हालांकि सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब भीड़ बढ़ रही है। इस बीच, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने गत वर्षों में भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से की गई कार्रवाइयों का ब्योरा जारी करते कहा कि पूरी भाजपा भूपेश बघेल से डरती है।कांग्रेस ने कहा कि सीडी मामले मे कोर्ट से बरी होने के कारण बौखलाई भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल से भाजपा का डर कोई नया नहीं हैँ। ज़ब वो पीसीसी अध्यक्ष थे, तब रमन सरकार ने उनके पीछे राज्य की एजेंसियो को लगा रखा था। उनके पैतृक गांव मे खेत और मकान को नापने रमन सरकार ने भरी बरसात मे राजस्व का पूरा दल भेजा था। भूपेश बघेल की पत्नी और स्वर्गीय माता को eow office मे बैठाया गया था। सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज कर भूपेश को जेल भेजा। इसी मामले में सीबीआई जाँच करवाई, जिसमे सीबीआई की अदालत ने डिस्चार्ज कर दिया। उनके पुत्र को आधारहीन मामले पूछताछ करने थाने बुलवाया। उनके सहयोगियों के खिलाफ ed और cbi से लगातार छापे पड़वाए गए। एक ड्राइवर के कथित बयान पर ed ने महादेव एप्प मामले मे झूठा आरोप लगाया और सरकार जाने पर eow मे झूठा मुकदमा दर्ज कराया।अब ed को उनके निवास पर भेजा गया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा भूपेश बघेल से डरती है। उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र किया जा रहा हैँ। पूरी पार्टी मजबूती से भूपेश बघेल के साथ खड़ी है। भाजपा के षड्यंत्रो का मुकाबला किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button